UPPSC के मुद्दे पर आयोग झुका, छात्र जीते

UPPSC के मुद्दे पर आयोग झुका, छात्र जीते

Purvanchal Today News: (प्रयागराज) प्रयागराज में छात्रों ने अपनी जंग जीत ली है। चार दिन से की जा रही मांगों व विरोध प्रदर्शनों को आखिरकार सफलता मिली है। छात्रों ने प्रमुख मांग रखी थी कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक ही दिन में आयोजित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आयोग को छात्रों के साथ संवाद व समन्वय बनाकर फैसला लेने के निर्देश दिए। इस पहल के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को एक दिन में कराने का निर्णय लिया है। साथ ही आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 के संबंध में भी एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति सभी आवश्यक पक्षों का मूल्यांकन कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यह इस बात का प्रमाण है कि प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों के सामने आखिरकार आयोग को झुकना पड़ा है और आंदोलनकारी छात्रों को जीत मिली है।  UPPSC ने उनकी प्रमुख मांगों को मान लिया है। एक तरफ PSC और RO/ARO परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। दूसरी तरफ PSC परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

छात्रों के धरना-प्रदर्शन का चौथा दिन

छात्रों  के आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार को धरनास्थल पर कथित अराजक तत्वों की घुसपैठ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि लोक सेवा आयोग के समक्ष अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। 50-60 अभ्यर्थियों के बीच आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग घुस गए और प्रशासन से संवाद कर रहे अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि ये अराजक तत्व, आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को भड़काने का भी प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। किसी छात्र को हिरासत में नहीं लिया गया है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Related News

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment