महाराष्ट्र में वोट जिहाद के लिए 125 करोड़ की फंडिंग? किरीट सोमैया का खुलासा

महाराष्ट्र में वोट जिहाद के लिए 125 करोड़ की फंडिंग? किरीट सोमैया का खुलासा

खास

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उठा 'वोट जिहाद' का मुद्दा

किरीट सोमैया उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर कराएंगे FIR

किरीट सौमया का दावा 3 दिन में हुआ 125 करोड़ का ट्रांजेक्शन

purvanchal Today News:

(मुम्बई)महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट जिहाद का मुद्दा उठा है। देवेंद्र फडणवीस और पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं ने वोट जिहाद की बात कही है। अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बड़ा दावा सामने आया है। उन्होंने कहा कि वोट जिहाद के लिए करोड़ों की फंडिंग हुई है। उन्होंने दावा किया है कि इसके उनके पास दस्तावेज भी उपलब्ध हैं। किरीट सोमैया मंगलवार को मुंबई के थाने में इसे लेकर एफआईआर भी दर्ज कराएंगे। इधर वोट जिहाद के लिए फंडिंग खुलासे के बाद सिसायत गरमाई है।


किरीट सौमैया ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मैंने तीन दिन पहले ही बताया था कि वोट जिहाद के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग कहां से हुई और कहां दी गई, इसका जल्द ही खुलासा करूंगा।

संजय राउत और उद्धव ठाकरे के खिलाफ करेंगे FIR

किरीट सोमैया ने मंगलावर की सुबह ट्वीट किया और कहा कि वह मुलुंड ईस्ट (नवघर) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। वह शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (सामना के मालिक) और सामना के संपादक संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि वोट जिहाद अभियान, मराठी मुस्लिम सेवा संघ पैसा कहां से लाता है, वह इसके महत्वपूर्ण कागजात भी थाने में देंगे।

मालेगांव के सिराज और मोईन पर बेनामी खाते खोलने का आरोप

किरीट सोमैया ने कहा, 'मालेगांव में सिराज अहमद और मोईन खान नाम के शख्स ने मिलकर दो दर्जन बेनामी अकाउंट एक कॉपरेटिव बैंक में खोले। इन बेनामी खातों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में मौजूद ब्रांचों से पैसे भेजे गए।

चार दिनों में 125 करोड़ का ट्रांजेक्शन

बीजेपी नेता ने कहा कि सिर्फ चार दिन में 125 करोड़ रुपये से अधिक रकम इन अकाउंट में जमा हुई। इसके बाद सिराज अहमद और मोईन खान ने अलग-अलग 37 अकाउंट में वापस पैसे ट्रांसफर किए और फिर इसे निकाल भी लिया गया। कुल मिलाकर 2,500 बैंक ट्रांजेक्शन किए गए। इनमें 125 करोड़ पैसे भेजे गए और इतने ही निकाल भी लिए गए।

ऐसे सामने आया मामला

किरीट सोमैया ने दावा करते हुए कहा कि इन पैसों को हवाला ट्रांजेक्शन के जरिए महाराष्ट्र और मुंबई के अलग-अलग गांवों में भेजा गया। सिराज अहमद और मोईन खान ने 17 किसानों का आधार कार्ड चोरी किया और फिर मालेगांव में उनके नाम से अकाउंट खोला गया। जब इस मामले में एक किसान को पता चला तो वह बैंक गया, लेकिन वहां भी उसे नहीं सुना गया और बाद में उसने छावनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।

ईडी, सीबीआई और ईसी में शिकायत

किरीट सोमैया ने वोट जिहाद का जिक्र करते हुए कहा, 'चार दिनों के अंदर करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया और इसके बाद से दोनों आरोपी सिराज अहमद और मोईन खान गायब हैं। इस मामले को लेकर हमारी ओर से इलेक्शन कमीशन, सीबीआई, ईडी में शिकायत की गई है। इन पैसों का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment