Purvanchal Today News: (झांसी) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में शुक्रवार शाम को आग लग गई, जिससे 10 बच्चों की मौत हो गई है। तीन दर्जन से अधिक के झुलसने की खबर है। झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया, जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गये हैं। मेडिकल कॉलेज में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी बचाव और राहत उपायों में सहायता कर रहे हैं।
सीएम योगी ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी रवाना
सीएम योगी के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी रवाना हो गए। सीएम योगी ने झांसी कमिश्नर व डीआईजी द्वारा हादसे की जांच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।