राहुल गांधी ने खोली मोदी की तिजोरी!

राहुल गांधी ने खोली मोदी की तिजोरी!

Purvanchal Today News : प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में नरेन्द्र मोदी जी की तिजोरी को खोल कर रख दिया। प्रियंका गांधी के हमला बोलने के ठीक दूसरे दिन राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला । राहुल ने मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे की पोल खोलते धारावी परियोजना को लेकर पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, 'एक हैं तो सेफ हैं'। उन्होंने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पर उद्योगपति गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीर थी और दूसरे पर धारावी परियोजना की। इसे दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यही है- पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं।

हम मुद्दों की राजनीति चाहते हैं...

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में जहां पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं नारे पर हमला बोला तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि बीजेपी ध्यान भटकाने में माहिर हैं। वह मुद्दों की राजनीति चाहते हैं। राहुल गांधी आठ बड़े उद्योगों के महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में जाने और पांच लाख युवाओं का रोजगार चले जाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। प्रेस कांफ्रेंस में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि उद्धव ठाकरे ने एमवीए की सरकार आने पर अडानी के टेंडर को रद्द करने की बात कही है तो राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पूरी तरह से उद्धव ठाकरे के साथ हैं। उन्होंने कहा अभी धारावी का जो रीडेवलपमेंट हो रहा है। वह सिर्फ एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।

मुंबई की जमीन पर है नजर

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का स्लोगन है: एक हैं तो सेफ हैं। सवाल है- एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है? जवाब है- एक नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ अडानी हैं। वहीं, इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है, धारावी की जनता का है। महाराष्ट्र का चुनाव गरीबों और चंद अरबपतियों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उन्हें मिले। करीब 1 लाख करोड़ रुपए एक अरबपति को देने की तैयारी है। कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों , बेरोजगारों की मदद हो। राज्य के लिए महंगाई, बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं।

कांग्रेस के वादों को दोहराया

राहुल गांधी ने एक बार फिर से कांग्रेस और महायुति के वादों को दोहराया। उन्होंने कहा कि एमवीए की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये देंगे। महिलाओं को फ्री बस की सुविधा मिलेगी। किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा। सोयाबीन पर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। प्याज के किसानों के लिए फेयर प्राइस कमेटी होगी। राहुल गांधी ने कहा कि कपास के लिए फेयर MSP होगी। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं। उनकी कोशिश की पूरे देश यह गणना होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि एमवीए सरकार बनने पर महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा के साथ बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपये की मदद मिलेगी। एमवीए सरकार ढाई लाख सरकारी नौकरियां देगी।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Related News

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment