PT News ( इटावा ): ब्राह्मणों से अपमानित और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हाथों सम्मानित कथावाचक अब फुटबॉल बन गये हैं। पहले उन्हें अपमानित किया गया अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। ऐसे में कथावाचक मणि मुकुट यादव विवाद अब बड़ा होता जा रहा है। इटावा के दंदरपुर गांव में माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया है। अहीर रेजिमेंट और गगन यादव के समर्थकों के पहुंचते ही स्थिति बेकाबू हो गई। जैसे ही पुलिस ने उन्हें गांव के बाहर रोकने की कोशिश की, भीड़ ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पथराव इतना तेज था कि पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। बाद में भारी पुलिस बल की तैनाती कर उपद्रवियों को खदेड़ा गया। इस दौरान गाड़ी समेत पुलिस को तेजी से पीछे हटते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस बचते हुए दिख रही है। पुलिस के अनुसार, उपद्रव के दौरान कुछ लोग खेतों की ओर भागे, जबकि कुछ लोग पास के इंटर कॉलेज में घुस गए। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और लगभग 2 दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुछ वाहनों को सीज भी किया है।
क्या कहना है इटावा पुलिस का
इटावा के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "कुछ लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की थी, जिन्हें नियंत्रित कर लिया गया है। शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस ने विधि अनुसार कार्रवाई की है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."।
मारपीट के बाद कथावाचकों पर FIR दर्ज
इटावा के दंदरपुर में भागवत कथा का आयोजन था। यहां कथावाचक मणि मुकुट यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ मारपीट हुई। वीडियो भी वायरल हुए जिसमें मणि मुकुट की चुटिया काटते, उन्हें महिला समेत बुजुर्गों के पैर पर गिरकर माफी मांगते हुए देखा गया। बाद में परीक्षित परिवार की महिला रेनू तिवारी की शिकायत पर कथावाचकों के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड और पहचान छुपाने को लेकर FIR दर्ज हुई है। इस मामले में परीक्षित परिवार की महिला रेनू तिवारी ने आरोप लगाया है कि कथावाचक ने खाना खिलाते समय छेड़छाड़ की थी। हालांकि एफआईआर पहचान छुपाने के मामले में दर्ज हुई है।
Leave a Reply
Cancel ReplyVOTE FOR CHAMPION
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.