PT News ( देवरिया ): यूपी के देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र में मां ने नाबालिग बेटी को बेचने का प्रयास किया। 13 वर्षीय बेटी को दो लाख रुपये में प्रेमी से बेचने का सौदा किया। बेटी के इंकार करने पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर धमकाना शुरू कर दिया। यही नहीं मां वीडियो कॉल के जरिए अपने प्रेमी को बेटी की नग्न तस्वीरें दिखाती थी। वह बेटी पर प्रेमी के साथ रहने का दबाव बनाती थी और विरोध करने पर मारपीट करती थी। बेटी के भाई को पहले ही घर से भगा दिया, जो अब बाराबंकी में मामा के यहां रहता है।
20 मई को मां अपनी बेटी को प्रेमी के साथ भेजने वाली थी। बेटी को इसकी जानकारी मिली तो उसने भाई को फोन करके बताया। भाई की सलाह पर वह मौसी के घर भाग गई। इसके बाद मां ने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 25 जून को पीड़िता अपने भाई, मामा और मामी के साथ थाने पहुंची। उसने बताया कि मां का प्रेमी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करता था। मामी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मां ने थाने में नाबालिग बेटी के घर से लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। बेटी के थाने आने के बाद कहानी कुछ और निकली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए गी।